अगर बृहस्पति पहले भाव में है तो ध्यान रखे यह ख़ास बाते और बरते सावधानी

brhaspati in first house

जैसा कि हम जानते है कि धनु और मीन का स्वामी है गुरु जो कि कर्क में उच्च का और मकर में नीच का होता है। जब हम लाल किताब की बात करते है तो चौथे भाव में गुरु बलवान और सातवें, दसवें भाव में मंदा होता है। बुध और शुक्र के साथ साथ में या इनकी राशियों में बृहस्पति बुरा फल देता है। लेकिन ध्यान रखे कि घर में होने या मंदा होने पर क्या सावधानी रखे। आज के लेख में  बताएगे।

जानिए कैसा होगा जातक?

अगर किसी के पहले खाने के अंदर गुरु होता है इसका मतलब है कि गद्दी पर बैठा साधु, राजगुरु या मठाधीश है। ऐसा माना जाता है कि इन जातकों की जैसे जैसे शिक्षा बढ़ती जाएगी वैसे ही दौलत भी बढ़ती जाएगी। अगर किसी का गुरु पहले भाव में है तो दौलत का असर खत्म लेकिन वह लोग अपने हुनर से प्रसिद्ध पा सकता है। उसकी प्रसिद्ध ही उसकी दौलत होती है। यह ऐसे व्यक्ति होते है जिनका भाग्य दिमागी ताक़त या ऊँचे लोगों के साथ में रहने से बढ़ता है। अगर किसी का चंद्रमा अच्छी हालत में है तो उम्र के साथ में सुख और समृद्धि बढ़ती जाती है।

जो कोई जातक के घर में बृहस्पति होता है तो उसको धनवान बनाता है चाहे वह सीखने और शिक्षा से वंचित हो। ऐसे व्यक्तिपने स्वयं के प्रयासों और मित्रों की मदद और सरकारी सहयोग से तरक्की करता जाएगा। अगर किसी के सातवें भाव में शत्रु ग्रह हो तो उपरोक्त कही गई बातों की कोई गारंटी  नहीं है। किसी के बृहस्पति पहले भाव में हो या शनि नौवे भाव में हो तो जातक को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियां होती है। बृहस्पति पहले भाव में हो या राहु आठवें भाव में हो तो जातक के पिता की मृत्यु दिल के दौरे या अस्थमा के कारण हो सकती है।

जानिए कौन सी सावधानियां बरतें?

  • अगर किसी के पांचवें घर में शनि हो तो खुद का मकान ना बनवाए।
  • अगर शनि नौवें घर में हो तो स्वास्थ्य का ध्यान रखे।
  • राहु किसी के आठवें या ग्यारहवें घर में हो तो पिता का ध्यान रखे।
  • झूठ बोलने से बचे और अपने पिता, दादाजी और गुरूजी का आदर करे।
  • विवाह या अपनी कमाई से चौबीसवें या सत्ताइसवें साल में घर बनवाना जातक की पिता की उम्र के लिए ठीक नहीं होगा।

क्या क्या करे ?

  • ऐसे व्यक्ति को गाय एवं अछूतों की सेवा करनी चाहिए।
  • अगर किसी के ज्यादा मंदा हो तो नाक में चांदी पहने।
  • बुध, शुक्र और शनि से संबंधित वस्तुएं धार्मिक स्थानों में बाटें।
  • रोजाना नियमित रूप से पीपल में जल चढ़ाना चाहिए।
  • घर में धूप और दीप देते रहना चाहिए।

होने वाली है इस वर्ष आपकी बेटी की शादी तो पढ़े यह विशेष उपाय

Are You In Trouble Due To Extra Marital Affair Of Your Partner?

पति-पत्नी के प्यार के लिए बेडरूम में लगाए यह तस्वीर

Like and Share our Facebook Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *