पति-पत्नी के रिश्ते को सबसे खूबसूरत रिश्ते में गिना जाता है. इस रिश्ते में दो लोग जिंदगीभर एक-दूसरे के साथ हर सुख-दुख में खड़े रहते हैं. पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार और तकरार, दोनों देखने को मिलती है और आपने यह तो सुना ही होगा कि जहां प्यार होता है, वहीं तकरार भी होती है. इनसे रिश्ता और भी गहरा होता है. वहीं, यह रिश्ता नाजुक भी होता है. जरा सी गलतफहमी की वजह से रिश्ते में दूरियां बढ़ जाती हैं. वास्तु शास्त्र में कई ऐसी बातें बताई गई हैं, जिनको ध्यान में रखने से पति-पत्नी के बीच हमेशा प्यार बना रह सकता है.
- दक्षिण-पश्चिम खंड में हमेशा पृथ्वी या अग्नि से जुड़े रंगों का ही प्रयोग करें. परदे, कुशन, खिड़कियों आदि में इनका उपयोग ठीक रहता है.
- जीवनसाथी को जो बात पसंद न हो, वह रात में न करें.
- गुलाबी रंग रोमांस को दर्शाता है. अगर यह आपको ज़्यादा भड़कीला लगे, तो हल्का गुलाबी रंग करवा लें.
- प्रेम को बढ़ाने के लिए घर के दक्षिण-पश्चिम भाग में कांच या सिरामिक पॉट में छोटे-छोटे पत्थर या क्रिस्टल्स डालकर लाल रंग की दो मोमबत्तियां जलाएं. इससे सकारात्मक ऊर्जा फैलेगी.
- यदि आपको लगे कि आपका प्यार छिन रहा है, तो अपने कमरे में शंख या सीपी अवश्य रखें. इससे आपका प्यार आपसे दूर नहीं जा पाएगा.
- घर के ईशान कोण का बहुत ही महत्व है. यदि इस दिशा में पति-पत्नी साथ बैठकर पूजा करें, तो उनका आपस का अहंकार ख़त्म होकर संबंधों में मधुरता बढ़ती है.
- पिंक या लैवेंडर रंग के पर्दे या बल्ब कमरे में लगाएं.
- अगर आपको लगता है कि आपके पार्टनर के क़दम बहक रहे हैं और वह किसी के प्रति आकर्षित हो रहा है, तो उसे परिवार में वापस लाने के लिए सिर के नीचे कौड़ी रखें.
- गुरुवार को केले या पीपल के पेड़ पर दोनों एक साथ जल चढ़ाएं.
- संभव हो तो शुक्रवार को पति-पत्नी एक-दूसरे को परफ़्यूम गिफ़्ट करें.
- शनिवार के दिन आम या अशोक की टहनी बेडरूम में रखने से रिश्तों में मिठास बनी रहती है.
- प्रभु स्मरण करते हुए कमरे की सीलिंग देखते हुए सोएं.
Like and share our facebook page.